logo

स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 31 मार्च 2023 से फाँरेस्टर प्लेग्राउंड।

◼️स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज रविवार,31 मार्च से फॉरेस्टर प्लेग्राउंड कटनी में

◼️8 अप्रैल तक खेले जाएंगे 15 मैच, 16 टीमें भाग लेकर कराएंगी क्रिकेट के रोमांच से रूबरू

◼️आकर्षक पुरस्कारों से नवाजा जाएगा, फाइनल विजेता को मिलेंगे 51000, उपविजेता को 21000 तीसरे स्थान को 11000 की मिलेगी प्रोत्साहन राशि

◼️जिले के हजारों क्रिकेट प्रेमी, दर्शक दीर्घा में बैठकर खिलाड़ियों की करेंगे हौसला अफजाई

➡️ कटनी- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद के मार्गदर्शन तथा जिला पंचायत के सीईओ और स्वीप के नोडल अधिकारी श्री शिशिर गेमावत के निर्देशन में *लोकसभा निर्वाचन 2024* अंतर्गत *मतदाता जागरूकता गतिविधियों* के तहत रविवार 31मार्च से 08 अप्रैल तक *क्रिकेट टूर्नामेंट* का आयोजन किया जावेगा जिसमे 16 टीमें भाग लेकर 15 मैच खेलेंगी। उद्घाटन मैच 31 मार्च को प्रातः 7:30 बजे से फोरेस्टर प्ले ग्राउंड कटनी में प्रशासन XI एवं पत्रकार XI (प्रथम) के मध्य खेला जावेगा। प्रतियोगिता में फाइनल विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार- 51 हजार, उपविजेता टीम को द्वितीय- 21 हजार तथा तृतीय टीम को प्रोत्साहन राशि हेतु 11 हजार रुपये की राशि से पुरस्कृत और प्रोत्साहित किया जाएगा । जिला प्रशासन द्वारा क्रिकेट खिलाड़ियों की हौसला अफजाई हेतु जिले के नागरिकों और शहर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर क्रिकेट का लुत्फ उठाने की अपील की गई है।

*सोलह टीमें, कुल 15 मैच खेलकर क्रिकेट के रोमांच से कराएंगी रूबरू, चार ग्राउंड में होंगे मैच*

आपको बता दें कि फॉरेस्टर प्लेग्राउंड, पुलिस ग्राउंड, रेलवे ग्राउंड और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के मैदानों पर सोलह क्रिकेट टीमें, कुल पंद्रह मैच खेलकर क्रिकेट प्रेमियों को क्रिकेट के रोमांच से रूबरू कराएंगी। शहर के हजारों क्रिकेट प्रेमी मैदान में खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करेंगे। क्रिकेट टूर्नामेंट में जिला प्रशासन एकादश, पत्रकार एकादश, नगर निगम, राजस्व,बैंक,पुलिस, खेल, वन, स्वास्थ्य ,शिक्षा, विद्युत विभाग, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री एवं कर्मचारी संघ के क्रिकेट खिलाड़ी भाग लेकर अपनी अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।

*महा मुकाबले इन तारीखों में होंगे*

उल्लेखनीय है कि 5 और 6 अप्रैल को क्वार्टर फाइनल, 7 अप्रैल को सेमीफाइनल और 8 अप्रैल सोमवार को फाइनल मैच के क्रिकेट मुकाबले होंगे जो बेहद रोमांच और हजारों क्रिकेट प्रेमियों की तालियों की गड़गड़ाहट के शोर गुल के बीच खेले जाएंगे।

0
220 views